देश में लॉन्च हुई ये पावरफुल इलेक्ट्रिक कार, 500Km की ड्राइविंग रेंज और महज 22 मिनट में होगी चार्ज

audi e-tron gt electric car

देश के इलेक्ट्रिक वाहनों के रेंज में आज एक और दिग्गज प्लेयर ने एंट्री की है। जर्मनी की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी ऑडी ने आज इंडियन मार्केट में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार e-tron GT रेंज को लॉन्च किया है। आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस कार को कुल दो वेरिएंट S और RS में पेश किया गया है। इसके S वेरिएंट की कीमत 1.80 करोड़ रुपये और RS वेरिएंट की कीमत 2.05 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है।


Audi e-tron GT में कंपनी ने दो इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया है। इसके S वेरिएंट का मोटर 469bhp की पावर और 630Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं RS वेरिएंट 590bhp की पावर और 830Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों ही वेरिएंट्स में फोर व्हील स्टीयरिंग बतौर स्टैंडर्ड दिया गया है। कंपनी का दावा है कि S वेरिएंट सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर और RS वेरिएंट 481 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देता है। 


कंपनी का दावा है कि ये कार का S वेरिएंट इतना पावरफुल है कि महज 4.1 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 245 किलोमीटर प्रतिघंटा है। वहीं RS वेरिएंट महज 3.3 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है और इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इस कार की बैटरी महज 22.5 सेकेंड में ही 80% तक चार्ज हो जाती है। 

Previous Post Next Post