
स्मार्टफोन यूजर्स के लिए UPI पेमेंट करने का बेहद सुविधाजनक माध्यम है। इसकी मदद से यूजर कहीं भी बिना कैश की चिंता किए शॉपिंग कर सकते हैं। UPI पेमेंट करने के लिए फोन में इंटरनेट कनेक्शन का होना जरूरी है। कई बार इंटरनेट कनेक्शन के न होने या इंटरनेट स्पीड स्लो होने के कारण UPI पेमेंट करने में काफी परेशानी होती है। अगर आप भी कई बार इस समस्या का सामना करते हैं, तो हम आपको एक खास ट्रिक बताने वाले हैं। इस ट्रिक के जरिए आप फोन में इंटरनेट कनेक्शन न होने की स्थिति में भी आराम से UPI पेमेंट कर सकेंगे।
*99# सर्विस के जरिए होगा UPI पेमेंट
UPI पेमेंट करने के लिए सबसे जरूरी है कि आपका बैंक में रजिस्टर्ड और UPI से लिंक्ड मोबाइल नंबर एक होना चाहिए। इसके साथ ही यह भी कन्फर्म कर लें कि आपके फोन में *99# सर्विस ऐक्टिव है या नहीं। *99# USSD डायलर कोड सर्विस को भारत में सभी मोबाइल यूजर्स के लिए शुरू किया गया था और इसमें नॉन-स्मार्टफोन यूजर्स भी शामिल थे। जब तक आप UPI इकोसिस्टम का हिस्सा हैं और आपका मोबाइल नंबर यूपीआई अकाउंट से लिंक है, तब तक आप *99# सर्विस कोड के जरिए यूपीआई की सारी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
बिना इंटरनेट के ऐसे करें UPI पेमेंट
1- सबसे पहले फोन में *99# डायल करें।
2- इसके बाद आपको कई मेन्यू दिखेंगे। इसमें सबसे पहले ऑप्शन यानी 1 (सेंड मनी) को सिलेक्ट करें।
3- इसके बाद आप जिन्हें पैसे भेजना चाहते हैं उनके डीटेल को एंटर करें।
4- मर्चेंट के यूपीआई अकाउंट से लिंक्ड मोबाइल नंबर को एंटर करें।
5- इसके बाद आप उस अमाउंट को एंटर करिए जो आप सेंड करना चाहते हैं और सेंड पर टैप कर दीजिए।
6- यहां दिखने वाले रिमार्क ऑप्शन पर पेमेंट कहां या क्यों कर रहे हैं लिख सकते हैं।
7- ट्रांजैक्शन को पूरा करने के लिए अपना UPI पिन एंटर करें।
*99# सर्विस बंद करने के लिए UPI को ऐसे करें डिसेबल
1- फोन में डायलर को ओपन करें और *99# एंटर करें।
2- डिस्प्ले हुए मेन्यू में से ऑप्शन 4 (UPI ID) को सिलेक्ट करें।
3- इसके बाद नंबर 7 टाइप करके UPI डीरजिस्टर करने के लिए सेंड पर टैप कर दें।
4- इसके बाद डीरजिस्टर को कन्फर्म करने के लिए 1 पर प्रेस कर दें।