
Apple iPhone 13 सीरीज की सेल 25 सितंबर से शुरू होने वाली है। वहीं, जिन यूजर्स ने इस सीरीज के स्मार्टफोन्स को प्री-बुक किया था, उनके लिए कंपनी 24 सितंबर से डिलीवरी शुरू कर देगी। अगर आप भी iPhone 13 खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए एक शानदार खुशखबरी है। कंपनी अपनी इस सीरीज के स्मार्टफोन्स पर कोई फ्लैट डिस्काउंट तो नहीं दे रही, लेकिन इसके बावजूद भी आप इन्हें 6 हजार रुपये के कैशबैक के साथ खरीद सकते हैं।
कीमतें लगभग iPhone 12 सीरीज जैसी
पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 12 से तुलना करें, तो कंपनी ने हाल में लॉन्च हुई iPhone 13 सीरीज की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की है। हालांकि, इसके बावजूद भी iPhone 13 सीरीज के किसी भी फोन को खरीदने ज्यादातर यूजर्स के लिए काफी महंगा सौदा है। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि नया आईफोन आपको थोड़े डिस्काउंट के साथ मिल जाए, तो यह मुमकिन है।
क्रेडिट/डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर कैशबैक
iPhone 13 सीरीज के तहत कंपनी ने चार स्मार्टफोन- iPhone 13, iPhone 13 Mini, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max को लॉन्च किया है। इनमें से आप किसी भी स्मार्टफोन को 6 हजार रुपये के कैशबैक के साथ खरीद सकते हैं। 6 हजार रुपये के कैशबैक के लिए आपको HDFC बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करना होगा। iPhone 13 पर मिलने वाला यह कैशबैक ऑफर प्री-बुक कराने वाले यूजर्स के लिए है और इसकी आखिरी तारीख 23 सितंबर है।
बेस वेरियंट अभी नहीं हुए उपलब्ध
शुरुआती सेल में कंपनी iPhone 13 सीरीज के ज्यादा स्टोरेज वाले वेरियंट्स को उपलब्ध करा रही है। इस वक्त iPhone 13 और iPhone 13 Mini का 128जीबी वाला वेरियंट प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध नहीं है। कंपनी ने सेल के लिए iPhone 13 प्रो और प्रो मैक्स को भी सेल के लिए उपलब्ध करा दिया है, लेकिन ये दोनों मॉडल अभी अवेलेबल नहीं हैं और इनका वेटिंग पीरियड 5 से 6 हफ्तों का है।
खास फीचर और स्पेसिफिकेशन्स
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो iPhone 13 सीरीज के स्मार्टफोन्स में बड़ी बैटरी दी जा रही है। डिवाइसेज में मिलने वाली बैटरी iPhone 12 सीरीज के मुकाबले 2.5 तक की ज्यादा बैटरी लाइफ ऑफर करती है। आईफोन 13 के स्टैंडर्ड वेरियंट्स में मेन कैमरा में अडवांस सेंसर शिफ्ट स्टेबिलाइजेशन सिस्टम दिया गया है। वहीं, इस सीरीज के प्रो वेरियंट्स में 3X ऑप्टिकल जूम वाला कैमरा ऑफर किया जा रहा है। सीरीज के सभी स्मार्टफोन्स में छोटे नॉच वाला डिस्प्ले लगा है और प्रो वेरियंट्स में आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा।