कांग्रेस में पंजाब को लेकर फंस गया पेच? अंबिका सोनी ने किया CM बनने से इनकार, CLP की मीटिंग भी नहीं

screw stuck in congress over punjab ambika soni refused to become cm not even clp meeting

कांग्रेस पार्टी में पंजाब में नेतृत्व के चयन को लेकर स्थिति उलझती जा रही है। गांधी परिवार की करीबी मानी जाने वाली अंबिका सोनी ने मुख्यमंत्री बनने से यह कहते हुए इनकार कर दिया है कि वह पंजाब की राजनीति में नहीं जाना चाहती हैं। वहीं, पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव परगट सिंह ने कहा है कि आज कांग्रेस विधायक (सीएलपी) की कोई बैठक नहीं होगी।

इस बात की उम्मीद की जा रही थी कि अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद सीएलपी की बैठक में पंजाब के नए मुख्यमंत्री की घोषणा की जाएगी। हालांकि परगट सिंह ने कहा है, 'यह सब कांग्रेस आलाकमान पर निर्भर है। यह आलाकमान का विशेषाधिकार है। सीएलपी की बैठक कल हुई थी और इसे जनादेश दिया गया है। सीएलपी की एक और बैठक की कोई जरूरत नहीं है।'

अंबिका सोनी ने किया सीएम बनने से इनकार
वहीं, सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस सांसद अंबिका सोनी ने पंजाब का मुख्यमंत्री बनने के पार्टी आलाकमान के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। सोनी ने कथित तौर पर कहा कि वह इस समय मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहती हैं और केवल एक सिख को पंजाब में मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए।

चंडीगढ़ में सुनील जाखड़ से मुलाकात के बाद कांग्रेस विधायक कुलदीप सिंह वैद का कहना है, ''हम सोनिया गांधी के आदेश का इंतजार कर रहे हैं। इसके तुरंत बाद सीएलपी की बैठक में फैसला लिया जाएगा। कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के पीछे एक पृष्ठभूमि और मुद्दे हैं।''

आज 11 बजे होने वाली थी CLP की बैठक
इससे पहले कहा गया कि पंजाब के अगले मुख्यमंत्री का नाम आज दोपहर 11 बजे होने वाली सीएलपी की बैठक में तय होने की संभावना है। सोनिया गांधी विधायक दल के नए नेता का चयन करेंगी जो अमरिंदर सिंह की जगह राज्य का मुख्यमंत्री बनेगा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने कहा था, "वह (सोनिया गांधी) जिसे भी चुनेंगी, उसे सभी सर्वसम्मति से स्वीकार करेंगे।"

Previous Post Next Post