
जाने-माने बिजनेसमैन और बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को मुंबई के एक कोर्ट से राहत मिली है। उनकी जमानत याचिका पर आज सुनवाई हुई और आखिरकार उन्हें 20 सितंबर को जमानत मिल गई। उनके साथ-साथ पोर्नोग्राफी केस में आरोपी रयान थोरपे को भी बेल दे दी गई है। अश्लील फिल्म मामले में आरोपी कारोबारी राज कुंद्रा ने शनिवार को मुंबई की अदालत में जमानत अर्जी दाखिल की थी। कुंद्रा ने दावा किया कि उन्हें बलि का बकरा बनाया जा रहा है। इस मामले में दाखिल पूरक आरोप पत्र में कोई सबूत नहीं है जो कथित आपत्तिजनक फिल्म बनाने में उनकी प्रत्यक्ष संलिप्तता को साबित करे।