जम्मू-कश्मीर के पटनीटॉप में क्रैश हुआ सेना का हेलिकॉप्टर, दो पायलट जख्मी

helicopter crash

जम्मू कश्मीर के पटनीटॉप में एक हेलिकॉप्टर के क्रैश होने की खबर है। यह हादसा जिले के शिवगढ़ धार इलाके में हुआ है। उधमपुर रियासी रेंज के डीआईजी सुलेमान चौधरी ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम को रवाना किया गया है। उन्होंने कहा कि इलाके में घना कोहरा था। इसके चलते यह नहीं देखा जा सका कि हेलिकॉप्टर क्रैश होकर नीचे गिरा है या फिर क्रैश लैंडिंग हुई है। पुलिस टीम के पहुंचने पर ही कुछ और जानकारी सामने आएगी।

एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि ऐसा लगता है कि यह आर्मी की चौपर था। अधिकारी ने कहा कि सर्च पार्टीज को इलाके में भेजा गया है। हालांकि करीब एक से डेढ़ घंटे का वक्त उसे घटनास्थल तक पहुंचने में लगेगा। उन्होंने कहा कि इलाके में घना कोहरा होने के चलते सर्च ऑपरेशन में परेशानी आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हेलिकॉप्टर सवार दोनों ही पायलट सुरक्षित हैं। 

सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सेना का एक हेलिकॉप्टर पटनी टॉप में क्रैश हुआ है। घटना में घायल दोनों पायलटों को निकाला जा रहा है। इसके साथ ही सेना की ओर से मीडिया से अपील की गई है कि घायल जवानों की तस्वीर का इस्तेमाल न किया जाए, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। 

Previous Post Next Post