
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी (बीसीसीआई) की सोमवार को एपेक्स काउंसिल की मीटिंग हुई, जिसमें बोर्ड ने अहम फैसला लेते हुए 2021-22 के इंटरनेशनल होम सीजन का ऐलान कर दिया है। इसके मुताबिक जून 2022 तक चार देश भारत का दौरा करने वाले हैं और इस दौरान लगातार क्रिकेट खेली जानी है। इसकी शुरुआत यूएई और ओमान में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद होगी, जहां न्यूजीलैंड भारत में तीन टी-20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने आएगी।
BCCI सचिव जय शाह के ऐलान के बाद घरेलू क्रिकेटरों की हुई चांदी, बढ़ी मैच फीस
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के मैच जयपुर, रांची और कोलकाता में खेले जाएंगे, जबकि टेस्ट सीरीज के मैच कानपुर और मुंबई में खेले जाएंगे। न्यूजीलैंड के बाद वेस्टइंडीज का भारत दौरा प्रस्तावित है, जहां कैरिबियन टीम फरवरी 2022 में तीन मैचों की टी-20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इसमें वनडे सीरीज के मैच अहमदाबाद, जयपुर और कोलकाता में होने हैं, जबकि टी-20 सीरीज के मैच कटक, विजाग और त्रिवेंद्रम में प्रस्तावित हैं।
मुश्किल समय में विराट कोहली के साथ खड़े हैं एमएस धोनी के फैन्स, ऐसे कर रहे सपोर्ट
वेस्टइंडीज दौरा खत्म होने के बाद फरवरी-मार्च में भारत अपने घरेलू मैदान पर श्रीलंका से भिड़ेगा, जहां दोनों टीमें आपस में दो टेस्ट और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेंगी। इसमें टी-20 सीरीज के मैच मोहाली, धर्मशाला और लखनऊ में होने हैं, जबकि दो मैचों की टेस्ट सीरीज बेंगलोर और मोहाली में खेली जानी है। इस सीरीज की शुरुआत 25 फरवरी से होगी।
इसके बाद जून 2022 में साउथ अफ्रीका को भारत दौरे पर आना है। इन दौरान दोनों टीमों के बीच पांच मैचो की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज की शुरुआत पांच जून से होनी है जबकि सीरीज का आखिरी मैच 19 जून को खेला जाएगा। इस सीरीज के मैच क्रमश: चेन्नई, बेंगलोर, नागपुर, राजकोट और दिल्ली में खेले जाएंगे।