425 दिनों के लिए रोज 3GB डेटा और कॉलिंग, इस BSNL प्लान के आगे Jio भी फेल

recharge plan

सरकारी टेलीकॉम कंपनी समय-समय पर नए प्लान लाती रहती है, साथ ही पुराने प्लान में भी फेरबदल करती रहती है। कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही अपने एक प्लान को बदला था। इस प्लान में ग्राहकों को 425 दिन की वैलिडिटी के साथ रोज 3 जीबी डेटा और कॉलिंग जैसे फायदे मिलते हैं। देखा जाए तो दूसरी टेलिकॉम कंपनियां इस प्लान के आगे फीकी पड़ जाती हैं। आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में

BSNL का 425 दिन वाला प्लान
हम बीएसएनएल के जिस प्लान की बात कर रहे हैं उसकी कीमत 2,399 रुपये है। जी हां, कंपनी पहले इसमें 365 दिनों की वैलिडिटी देती थी, जिसे बढ़ाकर 425 दिन कर दिया गया। प्लान में सभी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग और हर दिन 100 SMS भेजने की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, अनलिमिटेड सॉन्ग चेंज ऑप्शन के साथ Free BSNL ट्यून्स और EROS NOW का कंटेंट भी दिया जाता है। अब हम इस प्लान की तुलना जियो और वोडाफोन-आइडिया से भी करेंगे। 

Jio का 2399 रुपये का प्लान
रिलायंस जियो भी 2399 रुपये का प्लान ऑफर करती है। हालांकि जियो प्लान कम वैलिडिटी और कम डेटा के साथ आता है। इसमें ग्राहकों को 365 दिन की वैलिडिटी और रोज सिर्फ 2 जीबी डेटा मिलता है। प्लान में सभी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग और हर दिन 100 SMS भेजने की सुविधा मिलती है।  इसके अलावा JioTV, JioCinema, JioNews, JioSecurity, JioCloud जैसे ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है। 

Vi का 2399 रुपये का प्लान
वोडाफोन-आइडिया भी 2399 रुपये का प्लान ऑफर करती है। इस प्लान में ग्राहकों को 365 दिन की वैलिडिटी के साथ रोज 1.5 जीबी डेटा दिया जा रहा है। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस मिलते हैं। इतना ही नहीं, ग्राहकों को 1 साल के लिए ZEE5 का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन, वीकेंड डेटा रोलओवर, फ्री नाइट डेटा और Vi Movies & TV Classic का मुफ्त एक्सेस दिया जाता है। 

Previous Post Next Post